बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां।कानपुर देहात में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के कैलई गांव का है।यहां की रहने वाली नेहा 32 वर्ष का बीते मंगलवार की रात्रि अपने पति प्रमोद से किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था।जिसके पश्चात उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई।घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में उसे लेकर देवीपुर सीएचसी पहुंचे।जहां मौजूद चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।नेहा की मौत की खबर सुनते ही परिजन बदहवास हो गए।वहीं मृतका नेहा अपने पीछे 3 व 5 वर्ष के बच्चों को छोड़ गई है।जिनका रो रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका का पति खेती किसानी का काम करता है।सूत्रों की मानें तो मृतका नेहा और उसके पति प्रमोद के बीच आए दिन किसी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था।जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
This website uses cookies.