कानपुर देहात में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई पार,पुलिस ने छानबीन शुरू की
कानपुर देहात में शनिवार रात्रि एक व्यक्ति की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पार कर दी गई।पीड़ित ने सोमवार को मामले की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बे का है

पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार रात्रि एक व्यक्ति की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पार कर दी गई।पीड़ित ने सोमवार को मामले की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बे का है।यहां के रहने वाले अनुज कुमार पुत्र रामबाबू ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे उसकी डिस्कवर मोटरसाइकिल up77m 3682 उसके घर के बाहर खड़ी थी।तभी बरौली निवासी अनिकेत कुशवाहा ने मौका पाकर उसकी मोटरसाइकिल पार कर दी।उक्त व्यक्ति कस्बे में पंचायत घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी ले जाते हुए देखा गया।काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नही लग सका है।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपी की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.