ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिरों को चोरी की मोटरसाइकिल,अलग अलग कंपनी के तीन अदद एंड्रॉयड मोबाइल व दो जोड़ी पायल सफेद धातु समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान कानपुर नगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही सफेद कॉलोनी निवासी फैज आलम व थाना चकेरी के कांशीराम कालोनी रामा देवी निवासी राजू उर्फ निहाल को चोरी की गई एक अदद मोटरसाइकिल,अलग अलग कंपनी के तीन अदद एंड्रॉयड मोबाइल व दो जोड़ी सफेद पायल धातु वजन कुल 315 ग्राम समेत थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बा मंडी समिति से करीब 200 मीटर दूरी पर चौकी चकचालपुर रोड पर धर दबोचा।पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल दोनों ने मिलकर पनकी कानपुर नगर से चोरी की थी।वहीं आरोपियों ने बीते दो मार्च को कस्बा पुखरायां के एक घर के अंदर घुसकर बक्से में रखी दो जोड़ी चांदी की पायल व एक मोबाइल तथा दूसरे घर से दो मोबाइल चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.