कानपुर देहात में जमीनी विवाद में पुलिस पर हमला,आरोपियों के विरुद्ध बलवा,पथराव और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
कानपुर देहात के मूसानगर में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ गया।पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की,लेकिन विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।महिलाओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया।पुलिस ने महिलाओं को समझाबुझा कर अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि पुलिस पर डंडे और पत्थर फेंके गए

पुखरायां।कानपुर देहात के मूसानगर में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ गया।पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की,लेकिन विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।महिलाओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया।पुलिस ने महिलाओं को समझाबुझा कर अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि पुलिस पर डंडे और पत्थर फेंके गए।इतना ही नहीं इस दौरान महिला सिपाही से बदसलूकी की गई।आरोपियों के खिलाफ बलवा,पथराव और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।नामजद आरोपियों में कैलाश,अखिलेश,बाबूजी,रामजी,कुलदीप,चंद्रपाल,राजवती,रमा,राजू और 30 अज्ञात लोग शामिल हैं।राजस्व टीम ने दो दिन पूर्व जमीन की पैमाइश की थी।विवाद गाटा संख्या 290 को लेकर था।रफीक और छोटेलाल ने कोर्ट में मामला दायर किया था और निषेधाज्ञा लागू कराई थी।उन्होंने एसडीएम सर्वेश सिंह से शिकायत की थी।जिसके बाद टीम ने नापकर निर्माण की अनुमति दी थी।लेकिन आरोपियों ने विवाद बढ़ा दिया।रफीक और छोटेलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.