कानपुर देहात। आज विकासखंड मलासा की ग्राम पंचायत बिहार में राशन की दुकान की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान जसवीर की सूझबूझ के चलते राशन की दुकान का चयन निर्विरोध व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव नीलू वर्मा की मौजूदगी में निर्विरोध निर्वाचन की प्रकिया संपन्न हुई।ग्राम प्रधान जसवीर ने बताया कि राशन की दुकान के चयन को लेकर यह पांचवीं बैठक थी।पांचवीं बैठक में राशन की दुकान का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
इस संबंध में पंचायत सचिव नीलू वर्मा ने बताया कि एडीओ पंचायत की गैर मौजूदगी के चलते उन्हें राशन की दुकान के निर्वाचन का जिम्मा सौंपा गया।मंगलवार को आशापुरवा गांव में आयोजित बैठक में कुल 12 समूह में से केवल 06 समूह मौजूद रहे।निर्धारित समय के दौरान जय भोले नाथ समूह का मात्र एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ।कामतानाथ,जगत जननी,जय माता दी,क्रांति महिला,प्रगति व महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने जय भोले नाथ स्वयं सहायता समूह का समर्थन किया।
निर्धारित समय पूरा होने के बाद वरीयता के क्रम में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्यों व सैकड़ों ग्रामवासियों की मौजूदगी में जय भोले नाथ समूह का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया।बताते चलें कि कुछ वर्षों पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर राशन की दुकान निलंबित कर दी गई थी।ग्रामीणों को राशन लेने के लिए 2 किलोमीटर दूर बरगवां गांव जाना पड़ता था।इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।पंचायत सचिव नीलू वर्मा ने बताया कि कोटा चयन की निर्विरोध प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत एसडीएम के पास भेजी जाएगी।इस मौके पर पंचायत सहायक सुषमा,टिंकू तोमर,आशू तोमर,शिन्टू,अजीत सिंह,राजकुमार सिंह,आरती,विनीता,साधना सिंह,पारुल,राधा सिंह,शांती देवी, सोनू आदि मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.