कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु थाना मंगलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने जान से मारने की नियति से फायरिंग करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी के विरुद्ध थाना मंगलपुर तथा रसूलाबाद में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी अवैध तमंचा,एक नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि सिंहपुर निवासी बलवीर सिंह ने पड़ोसी अजय सिंह,विमल सिंह व शिवम सिंह के विरुद्ध उसके व परिवारीजनों के साथ गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर फेंकना,जान से मारने की नियति से फायरिंग करना व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई।शुक्रवार सुबह करीब 10.15 बजे पुलिस टीम ने मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर महज 24 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र के रूरा रोड खम्हैला पेट्रोल पंप ने समीप गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से एक देशी अवैध तमंचा 315 बोर,एक नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।आरोपी की पहचान अजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना मंगलपुर के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना मंगलपुर तथा रसूलाबाद में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी झींझक लक्ष्मण सिंह,एस आई ब्रजमोहन,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार,कृष्ण प्रताप सिंह व सुरजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।पूंछतांछ के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया है।
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मूसानगर थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर एक 20 वर्षीय युवक ने…
कानपुर देहात में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर दो बाइकों की…
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हुक्कापुर मकरंदपुर में बीते 13 मई को एक…
पुखरायां रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को एक नया और शानदार अनुभव देने के लिए तैयार…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटनाओं की रोकथाम व महिला संबंधी अपराधों…
This website uses cookies.