कानपुर देहात में जीएसटी चोरी पर बड़ी कार्रवाई, चार ट्रक पकड़े गए
कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों को पकड़ा है। जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

- जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में की छापेमारी, सुपारी से भरे ट्रक बिना ई-वे बिल के मिले
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों को पकड़ा है। जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
उच्च स्तर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने एसडीएम अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह और तहसीलदार पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में चार संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा।
ट्रकों में भरी थी सुपारी
प्रातः 11:00 बजे तहसील प्रशासन ने चार ट्रकों (MH40BL 2921, MH40CT 3321, MH40CD 8921, MH40CM 9821) को पकड़ा। इन ट्रकों में सुपारी भरी हुई थी। दस्तावेजों की जांच में जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएं पाई गईं। कुछ ट्रक बिना ई-वे बिल के चल रहे थे।
जिलाधिकारी का बयान
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई कर चोरी रोकने और राजस्व की हानि को रोकने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितताओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मौजूद अधिकारी
मौके पर अपर जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह, तहसीलदार पवन कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संदिग्ध ट्रकों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
प्रशासन की सख्ती का संकेत
इस कार्रवाई से प्रशासन की सख्ती का संकेत मिलता है और यह स्पष्ट होता है कि कर चोरी और अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने का संकल्प लिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.