कानपुर देहात में जुआरियों सटोरियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआरियों/सटोरियों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।थाना प्रभारी सिकंदरा महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर सात जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते धर दबोचा।जुआरियों के कब्जे से जुए के 18700 रुपए बरामद कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है

- सिकंदरा पुलिस ने सात जुआरियों को रंगे हाथों धरा
- जुआरियों के कब्जे से 18700 रुपए बरामद
- अपराधियों में मची खलबली
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुआरियों/सटोरियों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।थाना प्रभारी सिकंदरा महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर सात जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते धर दबोचा।जुआरियों के कब्जे से जुए के 18700 रुपए बरामद कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पिंडार्थू नहर के किनारे छापामारी कर प्रीतमपुर के कमालुद्दीन,कसोलर के लक्ष्मीनारायण,औरैया के जौरा निवासी रामकेश,औरैया के कादलपुर के सुशील कुमार, लुहियापुर के मोहित सिंह, खानपुर चौराहा के शाने आलम तथा साकेत नगर रेवरी थाना सचेंडी कानपुर नगर के रामबाबू सिंह को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए दबोच लिया।आरोपियों के कब्जे से मालफड व जामा तलाशी के दौरान जुए के 18700 रुपए बरामद किए गए।आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.