कानपुर देहात में जुआ खेलते हुए सात लोग पुलिस की गिरफ्त में,की गई कार्यवाही
कानपुर देहात में थाना मंगलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बहेरा मोड के पास कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं

पुखरायां।कानपुर देहात में थाना मंगलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बहेरा मोड के पास कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस को देखते ही जुआरी भागने की कोशिश करने लगे,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।मौके से पुलिस ने 52 ताश के पत्ते और मालफड़ में 6500 रूपये के साथ जामा तलाशी में 1900 रुपए बरामद किए।पकड़े गए आरोपियों में ब्रजेश सिंह,अंकित सिंह,गुफरान खान,दीपू कुशवाहा,विनय प्रताप,अनूप सिंह और सुनील सिंह शामिल हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.