कानपुर देहात में बीती 21 फरवरी को झाड़ियों में मिली एक 20 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
साथ ही पुलिस ने लोगों से मदद की अपील की है।पुलिस का कहना है कि जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।बताते चलें कि कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद से परजनी जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में बीते 21 फरवरी को एक अज्ञात 20 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था।सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तथा शव के शिनाख्त में जुट गई थी।इलाकाई लोगों ने महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी।
थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला की शिनाख्त के लिए आस पड़ोस के लोगों से पूंछतांछ की गई तथा सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल किया गया।वहीं महिला की शिनाख्त हेतु जनपद कानपुर देहात व अन्य जनपदों के डीसीआरबी की भी मदद ली गई साथ ही सर्विलांस की मदद से शिनाख्त के प्रयास कराए गए।परंतु महिला की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए लोगों से मदद मांगी है तथा उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर संपर्क सूत्र क्षेत्राधिकारी डेरापुर 9454401472 तथा थाना प्रभारी 9454403698 पर संपर्क करने की बात कही है।मृतक अज्ञात महिला का रंग सांवला,नाक कान कद औसत लंबाई 5 फुट है।मृतका शरीर पर लाल रंग का छींटदार कुर्ता,काली सलवार एवं नीला दुपट्टा पहने है।थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.