पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना रसूलाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने एक महिला को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और धमकी देने के मामले में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला नवंबर 2018 का है।एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेज रहा है और धमकी दे रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच में आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के शिवगंज लखनी गांव निवासी प्रणव उर्फ अमृत के रूप में हुई।घटना के समय उसकी उम्र करीब 20 वर्ष थी।पुलिस ने जांच पूरी पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।आरोपी कई वर्षों तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ।इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को वैशाली से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को कानपुर देहात लाया गया।रसूलाबाद कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है।पूंछतांछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कानपुर नगर: विकास भवन सभागार में 20 अगस्त, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की…
माती, कानपुर देहात: किसानों के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को इको…
कानपुर देहात: खरीफ की फसलों के लिए किसानों को खाद की कमी न हो, इसके…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने उर्वरक…
कानपुर देहात मुख्यालय, अकबरपुर के सिद्ध नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकतंत्र सेनानी पंडित बागीश…
कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम…
This website uses cookies.