कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त में जुट गई है।

- नहीं हो सकी पहचान, पुलिस शिनाख्त में जुटी
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त में जुट गई है। हादसा आज कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाईखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग से करीब 300 मीटर झांसी कानपुर जाने वाली अप लाइन खंभा नंबर 1292/17.18 के पास हुआ।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए।
परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी।मृतक का रंग गेहुआं,आंख,नाक,कान कद औसत लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच है।मृतक ने शरीर पर सफेद रंग की शर्ट,सलेटी जींस की पैंट, नीले रंग का अंडरवियर जिस पर अंग्रेजी में माचो लिखा है व नीले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहन रखे हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने मृतक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर संपर्क सूत्र क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर 9454401471तथा संपर्क सूत्र प्रभारी निरीक्षक थाना भोगनीपुर 9454403693 पर संपर्क करने की बात कही है।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.