कानपुर देहात में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत,परिजन बेहाल, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।यहां पर दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के झींझक बड़ा गांव के पास एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
- यात्रा करते समय ट्रेन में गेट के पास बैठने से बचें,हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही बैठें : थाना प्रभारी संजय गुप्ता
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।यहां पर दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के झींझक बड़ा गांव के पास एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान संतकबीरनगर के जीवधरा मेंहधावल पोस्ट के ग्राम शाहूपार निवासी नंदकिशोर के रूप में कर सूचना परिजनों को भेजी।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
चौकी प्रभारी अनुज अवस्थी ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।मामले में थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में युवक के किसी ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने की बात सामने आई है।मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को सलाह दी कि यात्रा करते समय ट्रेन के गेट के पास बैठने से बचें।हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही बैठें।ट्रेन के गेट के पास बैठने पर झपकी आने से हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।