कानपुर देहात

कानपुर देहात में ट्रेन से गिरकर किसान की मौत,पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर देहात के रूरा में दिल्ली हाइवे रेल ट्रैक के पास मगध एक्सप्रेस से गिरकर एक किसान की मौत हो गई।किसान 40 वर्षीय भूदेव मथुरा के हेराखेड़ा का रहने वाला था।वह अपने पड़ोसी दुर्गेश,उनकी पत्नी रामवती और उनके बेटे राहुल के साथ बिहार में दुर्गा नवमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा में दिल्ली हाइवे रेल ट्रैक के पास मगध एक्सप्रेस से गिरकर एक किसान की मौत हो गई।किसान 40 वर्षीय भूदेव मथुरा के हेराखेड़ा का रहने वाला था।वह अपने पड़ोसी दुर्गेश,उनकी पत्नी रामवती और उनके बेटे राहुल के साथ बिहार में दुर्गा नवमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक किसान ट्रेन के कोच के गेट के पास बैठा था।इसी दौरान पतरा हाल्ट स्टेशन के पास झपकी लगने से वह ट्रेन के नीचे गिर गया,जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसान भूदेव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में नींद में झपकी आने से हादसे की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button