पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके चलते ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने हादसे पर संदेह जताया है।थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी नितेश 25 वर्ष मिट्टी परिवहन में लगे ट्रैक्टर को चलाता था। गुरुवार देर रात्रि वह ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर ले जा रहा था।
इसी दौरान परेहरापुर गांव के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गया।जिसमें नितेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया।वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नितेश को निकालकर सीएचसी पुखरायां लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की जानकारी होते ही नितेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।मृतक के भाई जगरूप ने हादसे पर संदेह जाहिर किया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
बिलासपुर। पायल एक नया सवेरा वेलफ़ेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला बिलासपुर इकाई…
This website uses cookies.