कानपुर देहात में ट्रैक्टर चोरी मामले में आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।पूंछतांछ में आरोपियों ने उधार दिया गया पैसा वापस न मिलने पर ट्रैक्टर चोरी की बात स्वीकार की है।अतिरिक्त निरीक्षक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों अनुज निषाद पुत्र मौजीलाल निवासी राम चबूतरा नई बस्ती कस्बा व थाना कालपी जनपद जालौन तथा सर्वेश पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम डिलौलिया बांगर थाना भोगनीपुर को थाना क्षेत्र के डिलौलिया बांगर मोड से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी अनुज निषाद व सर्वेश ने बताया कि उनका पैसा इमरान के पास फंसा था।मांगने पर पैसा वापस नहीं दे रहा था।इसलिए ट्रैक्टर चोरी कर लिया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.