पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां कस्बे के विसायकपुर चौराहे के पास किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय राजमिस्त्री विकास गुप्ता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।विकास मूलरूप से फिरोजाबाद के रामनगर का रहने वाला था और अपनी पत्नी दीप्ति और बेटी के साथ यहां रह रहा था।जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को विकास की पत्नी दीप्ति अपनी बेटी को लेकर मायके रामनगर फिरोजाबाद गई थी।वहां बेटी को छोड़ अचानक लापता हो गई।काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी का कुछ पता नहीं चल सका,जिससे विकास काफी तनाव में था।इसी के चलते उसने कमरा अंदर से बंद कर छत के कुंडे से फांसी लगा ली।घटना की सूचना विकास की सास अंशू गुप्ता ने रनियां पुलिस को दी।सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिया।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पत्नी के लापता होने के चलते विकास डिप्रेशन में था। इसी कारण उसने यह कदम उठा लिया।विकास की सास ने बताया कि उनकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रामनगर फिरोजाबाद में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे।उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.