कानपुर देहात में डेयरी कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र में एक डेयरी कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

- पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र में एक डेयरी कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के रतनियापुर निवासी देवेंद्र 35 वर्ष गांव में दूध डेयरी चलाते थे। वह नोनारी स्थित भदौरिया गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। गुरियापुर के पास सड़क किनारे उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई जा रही है।घटना का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.