कानपुर देहात में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर,दो घायल
कानपुर देहात में बीते 03 नवंबर को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल द्वारा स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।घायलों में एक की स्थित गंभीर बनी हुई है
- रिपोर्ट दर्ज,पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 03 नवंबर को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल द्वारा स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।घायलों में एक की स्थित गंभीर बनी हुई है। जिसका गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार जारी है।मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के शहवाजपुर निवासी मथुरा प्रसाद ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 03 नवंबर को उसका पुत्र विनोद कुमार अपने बहनोई जीतू के साथ स्कूटी पर सवार होकर डॉक्टर से दवा लेने के वास्ते अपने गांव से ककवन की तरफ जा रहा था।इसी दौरान तिस्ती के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते उसका पुत्र विनोद व बहनोई बुरी तरह घायल हो गए।सूचना मिलने पर दोनों को घायल अवस्था में उपचार के वास्ते अस्पताल लेकर गए।उसके पुत्र विनोद कुमार का गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।फरार मोटरसाइकिल चालक की तलाश की जा रही है।