जनप्रतिनिधियों ने किया अधिकारियों से सीधा संवाद, की गई बैठक, दिए गए निर्देश
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता एवं मा0 एम0एल0सी व मा0 विधायक की विशेष उपस्थिति में शासन के निर्देशों के क्रम में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच संवाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के सुधार हेतु अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए एवं विशेष पहल करते हुए सख्ती से कार्यों को कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

- जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित की गई ट्राई साइकिल, ऋण, टूल किट, कृषि यंत्र, साड़ी, बीज किट, आदि
अमन यात्रा, कानपुर देहात। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता एवं मा0 एम0एल0सी व विधायक की विशेष उपस्थिति में शासन के निर्देशों के क्रम में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच संवाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के सुधार हेतु अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए एवं विशेष पहल करते हुए सख्ती से कार्यों को कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इससे पूर्व शासन की प्राथमिकताओं के आधार पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, कृषि यंत्र उपयोगिता अनुसार टूल किट वितरण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण वितरण, बीसी सखियों को साड़ी वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज किट आदि का वितरण कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री मा0 राकेश सचान, मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष व मा0 एम0एल0सी0 अविनाश सिंह चाैहान, मा0 विधायक पूनम संखवार, गरौठा-जालौन सांसद प्रतिनिध श्याम सिंह सिसौदिया, सांसद इटावा प्रतिनिधि अरविंद कठेरिया आदि ने सर्वप्रथम दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल का वितरण लाभार्थी जिसमें उमा देवी, दीपू, सरला देवी, सुमन देवी, उदय नारायण, वेद प्रकाश, सादिक अली, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, रामलाल एवं जगदीश सिंह को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर किया गया।
इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्रों का वितरण एवं उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 2 लाभार्थियों को जिसमें ज्ञान सिंह यादव को टेंट हाउस उद्योग हेतु 10 लाख का चेक, देवेंद्र सिंह चंदेल को इंटरलॉकिंग उद्योग हेतु 10 लाख का चेक वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 2 लाभार्थी जिसमें रोहित कुमार को रेस्टोरेंट हेतु 7 लाख का चेक, शैलेंद्र सिंह को डेयरी उद्योग हेतु 15 लाख की चेक वितरित की गई, इसी प्रकार ओडीओपी योजना के तहत 28 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीच की मिनी किट भी वितरित की गई तथा एनआरएलएम के तहत बीसी सखियों को साड़ी वितरण किया गया । कार्यक्रम के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच संवाद को बेहतर करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाना है, जिसके माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर तथा इस मीटिंग के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
इसमें जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता द्वारा थाना एवं तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण किया जाए, इसमें लापरवाही ना हो तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जनता को अवश्य उपलब्ध कराएं तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करें, इसमें हो सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, खनन विभाग, पशुपालन विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता युक्त निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) जे पी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.