कानपुर देहात में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा,मौत
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई।हादसा शोभन अस्पताल के पास हुआ।जब किशोर साइकिल से घर लौट रहा था।मूल रूप से घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सरगांव दुरौली निवासी हरगोबिंद कमल वर्तमान में अपने परिवार समेत शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बस्ता कॉलोनी में रह रहे थे

- परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई।हादसा शोभन अस्पताल के पास हुआ।जब किशोर साइकिल से घर लौट रहा था।मूल रूप से घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सरगांव दुरौली निवासी हरगोबिंद कमल वर्तमान में अपने परिवार समेत शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बस्ता कॉलोनी में रह रहे थे।उनका 13 वर्षीय पुत्र जो हॉयर सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ी शोभन में सातवीं का छात्र था,गौरी कुंड में चल रहे वार्षिकोत्सव में शामिल होने गया था।घर लौटते समय शोभन अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे रौंद दिया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी।परिजन उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कानपुर के एक अस्पताल में लेकर गए।जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई।विशाल की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया वहीं इलाके में शोक छा गया।मां सोनी और बहन काजल का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.