कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दूध लदे लोडर पिकअप में मारी जोरदार टक्कर,क्लीनर की मौत
कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दूध लदे लोडर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में लोडर क्लीनर की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने अज्ञात टैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है

- परिजनों ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
- पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दूध लदे लोडर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में लोडर क्लीनर की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने अज्ञात टैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के गडरियनपुरवा मौजा हीकेपुर निवासी बलराम सिंह पाल ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की शाम करीब छः बजे उनका पुत्र मोहित कुमार पाल एक लोडर पिकअप में बतौर क्लीनर/हेल्पर डेयरी से दूध लादकर प्लांट ड्राइवर के साथ दूध लेकर जा रहा था।
अभी वह मेन रोड झींझक रसूलाबाद से महेरा बंबी के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लोडर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं लोडर पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों ने उनके पुत्र मोहित को उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।चालक की तलाश कराई जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.