कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घायल युवक को रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर रेफर किया गया है।परिजनों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के लदपुरवा गदनपुर के रहने वाले सूरज सिंह ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 5 फरवरी की शाम करीब 4.30 बजे उसका भाई अनुपम सिंह बाइक से रसूलाबाद से घर जा रहा था।इसी दौरान लालू गांव में प्रमोद राजपूत मार्केट के सामने एक तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
आनन फानन में उसे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पर उसका उपचार जारी है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।फरार चालक की तलाश कराई जा रही है।
रिपोर्ट दर्ज,पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.