कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर,कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर,बुजुर्ग व पोती की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग और उसकी 10 वर्षीय पोती की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

- कंटेनर कब्जे में,पुलिस जांच में जुटी
- शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग और उसकी 10 वर्षीय पोती की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।हादसा कानपुर देहात के रनियां कस्बे में झांसी कानपुर हाइवे पर हुआ।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी विनोद कुमार तिवारी उम्र करीब 58 वर्ष अपनी पोती सिद्धि उम्र करीब 10 वर्ष के साथ बीते सोमवार को बाइक से मालबर रनियां में रहने वाले अपने साढू स्वर्गीय सुशील चंद्र तिवारी की पुत्री राधा की शादी में शामिल होने मालबर गए थे।
मंगलवार को बारात विदा होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी पोती को साथ लेकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान मंटोरा ओवरब्रिज के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे विनोद तिवारी और उनकी पोती दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया दोनों पर चढ़ गया।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में सन्नाटा पसरा गया।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी एस ओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.