G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग और उसकी 10 वर्षीय पोती की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।हादसा कानपुर देहात के रनियां कस्बे में झांसी कानपुर हाइवे पर हुआ।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी विनोद कुमार तिवारी उम्र करीब 58 वर्ष अपनी पोती सिद्धि उम्र करीब 10 वर्ष के साथ बीते सोमवार को बाइक से मालबर रनियां में रहने वाले अपने साढू स्वर्गीय सुशील चंद्र तिवारी की पुत्री राधा की शादी में शामिल होने मालबर गए थे।
मंगलवार को बारात विदा होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी पोती को साथ लेकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान मंटोरा ओवरब्रिज के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे विनोद तिवारी और उनकी पोती दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया दोनों पर चढ़ गया।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में सन्नाटा पसरा गया।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रभारी एस ओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात में थाना रनियां पुलिस ने सोमवार को लापता हुए युवक को कड़ी मशक्कत कर महज कुछ ही घंटों… Read More
कानपुर देहात: मलासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में बुखार से हुई मौतों की खबर मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने… Read More
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित नाबालिग युवती के साथ दो वर्षों से… Read More
कानपुर देहात। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी… Read More
कानपुर देहात। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त और नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सोमवार को कानपुर देहात का दौरा कर… Read More
अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर नगर। जनपद की विधनू ब्लॉक की रमईपुर ग्राम पंचायत अब सिर्फ स्वच्छता का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का… Read More
This website uses cookies.