कानपुर देहात में तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा,चालक की मौत,पुलिस कार्यवाही में जुटी
कानपुर देहात में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

कानपुर देहात में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।
पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मोहम्मदपुर गांव के पास हुआ।उरई से कानपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गया।हादसे में कंटेनर चालक की कंटेनर के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान अतुल सचान पुत्र लालबहादुर सचान उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कान्हाखेड़ा के रूप में की गई।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा हाइवे कर्मचारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा कंटेनर के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाया।चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों को सूचना भेज दी गई है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.