कानपुर देहात में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।
पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मोहम्मदपुर गांव के पास हुआ।उरई से कानपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गया।हादसे में कंटेनर चालक की कंटेनर के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान अतुल सचान पुत्र लालबहादुर सचान उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कान्हाखेड़ा के रूप में की गई।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा हाइवे कर्मचारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा कंटेनर के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाया।चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों को सूचना भेज दी गई है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.