कानपुर देहात में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।
पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मोहम्मदपुर गांव के पास हुआ।उरई से कानपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गया।हादसे में कंटेनर चालक की कंटेनर के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान अतुल सचान पुत्र लालबहादुर सचान उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कान्हाखेड़ा के रूप में की गई।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा हाइवे कर्मचारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा कंटेनर के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाया।चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों को सूचना भेज दी गई है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात, पुखरायां: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) ने पंडित अर्पित द्विवेदी को पुखरायां नगर…
जालौन: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर, जालौन जिले में धार्मिक स्थलों पर भक्तों की…
संदलपुर, कानपुर देहात – नवरात्रि के प्रथम दिवस और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालय स्तर पर पर्यवेक्षण, मूल्यांकन, सलाह, सहयोग और आकलन…
सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात: नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 के शुभ अवसर पर अकबरपुर देव…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत गिर्दौ अकबरनगर के हनुमान मंदिर…
This website uses cookies.