पुखरायां।कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कैरामऊ गांव के सामने बीते 19 अप्रैल की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से घायल बुजुर्ग की कानपुर हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।मामले में रविवार को अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के पुत्र आशीष कुमार ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 19 अप्रैल की शाम करीब 6.30 बजे उनके 71 वर्षीय पिता महेंद्र सिंह औरैया जाने के लिए सवारी के इंतजार में कैरामऊ गांव के सामने फुटपाथ पर खड़े थे कि तभी अकबरपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।आनन फानन में उनके पिता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां से हालत गंभीर होने के कारण कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.