पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 18 नवंबर को एक तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक द्वारा खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिए जाने के चलते घायल व्यक्ति की कानपुर हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई।मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के समायूं गांव के रहने वाले राजेंद्र ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके भाई शिवप्रसाद परिवार के राधेश्याम की पत्नी मधु,नीलू की पत्नी नीलम,किशनलाल की पुत्री सरोजनी व हरवीर की पत्नी गुड़िया तथा पुत्र हर्षित के साथ बीते 18 नवंबर को ई रिक्शा से जमौली बिल्हौर से वापस अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान तिस्ती चौकी क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के पास मजार से करीब 100 मीटर पहले ई रिक्शा चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी।
जिसके चलते उसके भाई शिवप्रसाद समेत अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए।सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रसूलाबाद सीएचसी लाया गया।जहां से उसके भाई शिवप्रसाद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात ई रिक्शा चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया गया है।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.