पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार रात्रि एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके पश्चात ट्रक में आग लग गई।सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तालाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा संदलपुर मार्ग के कौंरू गांव के सामने का है।रूरा थाना क्षेत्र के माझापुरवा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह 35 वर्ष नोएडा में बोरिंग का काम करते थे।शनिवार को वह अपने बहनोई संतोष कुमार के यहां मुरादपुर गांव गए थे।
रात में नोएडा लौटते समय सिकंदरा संदलपुर मार्ग पर कौंरु और जगन्नाथपुर गांव के बीच उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस भीषण हादसे में सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदलपुर कौशल कुमार मौके पर पहुंच गए।उन्होंने तत्काल दमकलकर्मियो को सूचित किया और सत्येंद्र के परिजनों को भी खबर दी।सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।सत्येंद्र सिंह को उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।सत्येंद्र की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी प्रांशी बदहवास हो गई वहीं परिजनों में गहरा शोक छाया हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश कराई जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…
This website uses cookies.