पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार रात्रि एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके पश्चात ट्रक में आग लग गई।सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तालाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरा संदलपुर मार्ग के कौंरू गांव के सामने का है।रूरा थाना क्षेत्र के माझापुरवा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह 35 वर्ष नोएडा में बोरिंग का काम करते थे।शनिवार को वह अपने बहनोई संतोष कुमार के यहां मुरादपुर गांव गए थे।
रात में नोएडा लौटते समय सिकंदरा संदलपुर मार्ग पर कौंरु और जगन्नाथपुर गांव के बीच उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस भीषण हादसे में सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदलपुर कौशल कुमार मौके पर पहुंच गए।उन्होंने तत्काल दमकलकर्मियो को सूचित किया और सत्येंद्र के परिजनों को भी खबर दी।सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।सत्येंद्र सिंह को उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।सत्येंद्र की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी प्रांशी बदहवास हो गई वहीं परिजनों में गहरा शोक छाया हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश कराई जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.