कानपुर देहात में थाना समाधान दिवस का आयोजन,शिकायतों का किया गया निस्तारण
कानपुर देहात में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए

पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।कानपुर देहात के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।मूसानगर में क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह तथा उजिलाधिकारी सर्वेश कुमार ने शिकायतों को सुना।इस दौरान कुल प्राप्त 03 शिकायतें में से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया वहीं शेष बची 01 शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।उपजिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का समय रहते मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह समेत राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।रसूलाबाद में तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना।इस दौरान पुलिस तथा राजस्व विभाग से संबंधित मिली जुली कुल 06 शिकायतें दर्ज कराई गईं।जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
मौके पर नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी अनिल कुमार समेत पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।गजनेर में दो शिकायतें दर्ज कराई गईं।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।देवराहट में थाना प्रभारी ललिता मेहता ने शिकायतों को सुना।जहां पर पुलिस संबंधी एक शिकायत दर्ज कराई गई।जिसका निस्तारण मौके पर कराया गया।मौके पर पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।डेरापुर में राजस्व व पुलिस संबंधी मिली जुली कुल 05 शिकायतें दर्ज कराई गईं।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शिकायतों को सुनकर पुलिस संबंधी प्राप्त 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर कराया वहीं राजस्व संबंधी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिए।मौके पर राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।वहीं सट्टी,बरौर,अमराहट,राजपुर, रनियां थानों में शिकायतों का टोटा रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.