कानपुर देहात में थाना समाधान दिवस का आयोजन,सुनी गईं शिकायतें
कानपुर देहात के सिकंदरा,अमराहट,राजपुर तथा बरौर थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।बरौर थाने में नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।यहां पर कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचा

- निस्तारण के दिए निर्देश
पुखरायां।कानपुर देहात के सिकंदरा,अमराहट,राजपुर तथा बरौर थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।बरौर थाने में नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।यहां पर कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचा।मौके पर थाना प्रभारी अमिता वर्मा,एस आई श्याम सिंह,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र,यशवीर,राजस्वकर्मी अजीत सिंह,अखिलेश कुमार,अनुरागिनी,चकबंदी लेखपाल अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।राजपुर थाने में नवागत थाना प्रभारी सनत कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जहां पर फरियादियों द्वारा दो शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए।थाना प्रभारी ने टीम गठित कर निस्तारण के निर्देश दिए।सिकंदरा थाने में प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिकायतें सुनीं।इस दौरान दो शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए।जिनमें एक का निस्तारण मौके पर किया गया।वहीं दूसरे मामले के निस्तारण के निर्देश दिए गए।अमराहट थाने में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने सुनवाई की।यहां पर एक शिकायत दर्ज की गई।थाना प्रभारी ने मामले में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।मौके पर राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.