ब्रिजेन्द्र तिवारी पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ा मामला सामने आया है।यहां पर भारतीय किसान यूनियन के वेश में आए कुछ लोगों ने वांछित लोगों के राशन कार्ड जारी कराए जाने की बात को लेकर आपूर्ति विभाग के लिपिक के साथ गाली गलौज,मारपीट कर दी तथा जान से मारने व एससी एसटी के झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी पीड़ित ने चार नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद तहसील का है।यहां पर आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति लिपिक के पद पर तैनात अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते पांच सितंबर को अपराह्न करीब तीन बहे जब वह आपूर्ति कार्यालय में अपने कार्यों का निर्वहन कर रहा था उसी समय थाना क्षेत्र के मित्रसेन का रहने वाला बाबू सिंह व रामनरेश,राकेश फौजी,शेरा पता अज्ञात अपने 10 ,12 अज्ञात साथियों संग भारतीय किसान यूनियन के वेश में कार्यालय में आ धमके तथा वांछित व्यक्तियों के राशन कार्ड जारी कराए जाने हेतु दबाव डालने का प्रयास करने लगे।जब उसने वांछित लोगों के अभिलेख प्रस्तुत करने तथा लक्ष्य रिक्त होने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जाने की बात कही तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली मारपीट शुरू कर दी तथा जान से मारने व एससी एसटी के झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।इसी बीच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व कुछ लोगों के मौके पर आ जाने से किसी प्रकार वह उक्त लोगों के चंगुल से बच पाया।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।