कानपुर देहात में दबंग ने पिता पुत्री के साथ की मारपीट,दी जान से मारने की धमकी,रिपोर्ट दर्ज
कानपुर देहात में दबंग ने पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया।मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है
पुखरायां।कानपुर देहात में दबंग ने पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया।मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के ज्योराखनपुरवा खंड दशहरा सुजानपुर निवासी प्रेम प्रकाश ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 28 नवंबर की शाम चार बजे गांव के राजीव सिंह उर्फ रिंकू ने सुनियोजित ढंग से धारदार औजार लेकर उसके घर पर धाबा बोल दिया तथा उसके साथ मारपीट करने लगा।बचाने आई उसकी पुत्री को भी मारपीट कर घायल कर दिया।उसके द्वारा शोरगुल मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त दबंग वहां से भाग निकला।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।