कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, डीसीएम चालक की मौत
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के ऊपर से गुजर जाने के चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

- डीसीएम के नीचे काम करते समय गाड़ी अचानक चल देने से हुआ हादसा
- पुलिस कार्यवाही में जुटी
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के ऊपर से गुजर जाने के चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
हादसा कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में खानपुर खड़ंजा रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे उस समय हुआ जब डीसीएम चालक जरौली कानपुर निवासी श्रीकांत डीसीएम लेकर बंसल फैक्टरी रामदीन पूर्व में माल लोड करने आया था।चालक श्रीकांत गाड़ी के नीचे पल्ली बिछाकर कुछ कार्य कर रहा था।इसी दौरान गाड़ी अचानक आगे बढ़ गई तथा गाड़ी का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।हादसे में चालक श्रीकांत गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी होने पर चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कानपुर हैलेट अस्पताल ले जाया गया परंतु श्रीकांत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.