पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार दोपहर गैस टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।हादसा कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में कालपी की तरफ एच पी पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर करीब 1.50 बजे उस समय हुआ जब बाइक सवार गैस टैंकर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे।तभी बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर की चपेट में आ गई।हादसे में बाइक सवार पिपरी निवासी विनोद 40 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि पीछे बैठा उसका साथी नन्हें गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस व एनएचआई की टीम मौके पर पहुंच गई तथा घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर क्राइम राजपाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस…
पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के पालनगर चिरखिरी गांव में रविवार दोपहर पारिवारिक विवाद…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बड़ा हादसा सामने आया है।बीती शनिवार की रात जालौन से कानपुर…
पुखरायां। कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।यहां पर अज्ञात वाहन से…
This website uses cookies.