कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो-ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
आज गजनेर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के पास एक स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी आदित्य सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानपुर देहात: आज गजनेर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के पास एक स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी आदित्य सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल हुए लोगों में आदित्य के भाई आशुतोष सिंह, सैथा निवासी अक्षय बाजपेई और तनवी बाजपेई शामिल हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर से जुड़े किसी भी नए अपडेट के लिए आप मुझसे पूछ सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.