कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: डंपर ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत
यूरिया लेने जा रहे किसान को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

- कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से किसान की मौत।
- सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल हाईवे पर हुआ हादसा।
- मृतक यूरिया खाद लेने के लिए खेत से वापस लौट रहे थे।
- स्थानीय लोगों ने फरार डंपर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल हाईवे पर हुआ हादसा
कानपुर देहात: कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने विपरीत दिशा से आ रहे एक किसान को टक्कर मार दी, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय परशुराम कटियार के रूप में हुई है, जो अपने खेत में काम कर रहे थे। सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध है, जिसके बाद वह खेत से वापस लौट रहे थे। तभी, यादव आटा चक्की के सामने कानपुर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.