कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
- पुलिस अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में बीती रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश में जुट गई है।हादसा कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया मोड़ के पास हुआ,जहां पर किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान शाहजहांपुर सट्टी निवासी देवीलाल के पुत्र रिंकू उर्फ करिया उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की।थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.