पुखरायां। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला ने बैंक कर्मचारी समेत दो के विरुद्ध धोखाधड़ी कर उसके किसान क्रेडिट कार्ड खाते से पैसा निकाले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के कठिका गांव निवासिनी छुन्नी देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रसूलाबाद में उसका खाता संचालित है।जिसमें उसने किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा रखा है।उक्त बैंक में जैतीपुर कुंतलिया डेरापुर निवासी दीपक नाम का एक व्यक्ति दलाली का कार्य करता है।
वह पढ़ी लिखी नहीं है।उसने अपने किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक में लोन लेने के लिए संपर्क किया तो उक्त दीपक अवस्थी लोन कराने की बात कहकर उसके घर आने जाने लगा।उक्त व्यक्ति ने उसके किसान क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख रूपये का लोन कराने की बात कहकर बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से बीते 10 जनवरी 2018 को चार लाख नब्बे हजार का लोन बैंक से करा लिया एवं उससे कई खाली चेकों में हस्ताक्षर कराने के बाद ढाई लाख रुपए उसको दे दिए।
जब चार वर्ष बाद बैंक के सारे कर्मचारी बदल गए और लोन के रिकवरी के संबंध में बैंक कर्मचारियों का उसके घर आना शुरू हुआ तो उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई।जब उसने उक्त दीपक अवस्थी से इस बाबत संपर्क किया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया तथा कुछ दिनों में उक्त पैसा लौटाए जाने की बात कही।परंतु अभी तक उसके द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत…
कानपुर देहात: जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान के खेत में…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए जिले के अंदर व…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक…
कानपुर देहात में बीती शुक्रवार की रात यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात…
This website uses cookies.