ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने रविवार को दहेज हत्या के आरोप में आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी अनुज कटियार की लिखित तहरीर के आधार पर बीते 14 अगस्त को गौरीकरन थाना भोगनीपुर निवासी अनुज कटियार के विरुद्ध थाना भोगनीपुर पर दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले में आरोपी फरार चल रहा था।आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई थीं।रविवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे आरोपी अनुज कुमार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सट्टी की और जाने वाली सड़क पर दबोच लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय सिंह, एस आई अवनीश कुमार,कांस्टेबल गौरव कुमार व कांस्टेबल हर्ष चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.