कानपुर देहात में दुल्हन ने लौटाई बारात,बोली मेरा पहले से कोर्ट मैरिज
कानपुर देहात के सिकंदरा के कौरूवा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां दहेज में दिए गए पैसे और जेवर वापस पाने के लिए एक परिवार ने शादी का नाटक रचा।मामला भोगनीपुर तहसील के ढीचकी गांव का है।जहां लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी डॉक्टर लड़के से तय की थी।तिलक समारोह में दूल्हे को 9 लाख नगद और सोने की चेन भेंट की गई।शादी के दिन बारात का जोरदार स्वागत हुआ।जयमाला के बाद दूल्हे पक्ष ने करीब 17 लाख के गहने और अन्य सामान दुल्हन को चढ़ावे में दिए

- तिलक में दिया दहेज का पैसा लेने के लिए रचा नाटक
पुखरायां।कानपुर देहात के सिकंदरा के कौरूवा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जहां दहेज में दिए गए पैसे और जेवर वापस पाने के लिए एक परिवार ने शादी का नाटक रचा।मामला भोगनीपुर तहसील के ढीचकी गांव का है।जहां लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी डॉक्टर लड़के से तय की थी।तिलक समारोह में दूल्हे को 9 लाख नगद और सोने की चेन भेंट की गई।शादी के दिन बारात का जोरदार स्वागत हुआ।जयमाला के बाद दूल्हे पक्ष ने करीब 17 लाख के गहने और अन्य सामान दुल्हन को चढ़ावे में दिए।लेकिन जब फेरों का वक्त आया तो दुल्हन पक्ष ने पहले लड़की की तबियत खराब का बहाना बनाया और शादी टालने लगे।करीब चार घंटे के खींचतान के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया।लड़की ने बताया कि उसने पहले ही अपने जीजा से कोर्ट मैरिज कर ली थी।मेरी बहन और जीजा की शादी के काफी समय बाद भी संतान नहीं थी इसलिए जीजा से शादी कर ली थी।घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी शादी तय कर दी और दहेज में दिए गए 9 लाख और जेवर वापस लेने के लिए शादी का नाटक रचा गया।जब मामला बढ़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे और लड़की से पूंछतांछ की।लड़की ने साफ कहा कि उसने घरवालों को पहले ही कोर्ट मैरिज की जानकारी दे दी थी।लेकिन उन्होंने जबरदस्ती दूसरी शादी तय कर दी।परिवार को अपने दिए हुए दहेज की रकम वापस निकालनी थी इसलिए उन्होंने जयमाला और चढ़ावे तक शादी का नाटक किया और पैसे वापस मिलने के बाद शादी से इनकार कर दिया।उस घटना से दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ गए और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.