कानपुर देहात में दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में एक दलित किशोरी से दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पूँछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।घटना गुरुवार सुबह की है

- किसी दूसरे युवक से इंस्टाग्राम पर बात करने के शक में दुपट्टे से गला घोंटकर की थी किशोरी की हत्या
- आरोपी का कुबूलनामा
पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में एक दलित किशोरी से दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पूँछतांछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।घटना गुरुवार सुबह की है।जब थाना क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर में एक सागौन के बाग में 17 वर्षीय दलित किशोरी का शव मिला था।शव मिलने के बाद मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने करन भदौरिया और अन्य के खिलाफ हत्या,पॉस्को एक्ट व एस सी,एस टी धाराओं में मामला दर्ज किया था।जिसके बाद पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया था।शुक्रवार की भोर पहर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी घायल हो गया था।आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।जिसके जबाव में पुलिस ने भी गोली चलाई।आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस पूँछतांछ में आरोपी करन ने बताया कि उसका किशोरी से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।उसे शक था कि किशोरी किसी अन्य युवक से इंस्टाग्राम पर बात करती है।इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। करन ने किशोरी को गांव के बाहर एक बगीचे में बुलाया,जहां दोनों के बीच विवाद हुआ।विवाद के दौरान उसने युवती को थप्पड़ मार दिया।जब किशोरी ने विरोध किया तो करन ने उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।पुलिस को घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल मिली थी।पुलिस ने आरोपी को तुरंत दबोच लिया।आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।अपराध निरीक्षक शीलेंद्र यादव ने बताया कि दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.