पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 14 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों ने बारात में ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट की बुकिंग का झांसा देकर व नशीला पदार्थ सुंघाकर एक फोटोग्राफर का ड्रोन कैमरा,पांच हजार नगदी समेत बैग में रखे अन्य उपकरण पार कर दिए।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।कन्नौज जनपद के थाना विशुनगढ़ अंतर्गत नगला भिटी गांव निवासी अनिल कुमार ने शुक्रवार को रसूलाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता है।कस्बा बिशुनगढ़ में आसमी फोटो स्टूडियो के नाम से उसकी दुकान है।बीते 12 दिसंबर को एक मोबाइल नंबर से उसके वॉट्सएप पर एक व्यक्ति ने ड्रोन के किराए का मैसेज भेजा।उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पता अभय निवासी शिवा डिजिटल स्टूडियो नादेमऊ बताते हुए 14 दिसंबर को नादेमऊ से झींझक एक शादी समारोह में ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट की बुकिंग की बात कही।14 दिसंबर की शाम करीब छह बजे दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए तथा उन्होंने उससे झींझक चलने को कहा।झांसे में आकर वह अपना ड्रोन कैमरा इत्यादि सामान बैग में रख उनके साथ चल दिया।रास्ते में मिंडाकुआं के पास उक्त लोगों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।जिसके चलते वह बेहोश हो गया।इसी दौरान मौका पाकर उक्त लोग उसके बैग में रखा ड्रोन कैमरा,पांच हजार नगदी समेत अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।
पुखरायां : आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के शांत ग्राम दूदेपुर में भक्ति और आस्था का…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में बीते दिनों बाग में मिले कंकाल का पुलिस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति…
कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखड़ के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में आज स्कूल…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। अकबरपुर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय आघू कमालपुर में कार्यरत…
This website uses cookies.