कानपुर देहात में दो डंपर आपस में भिड़े,चालक गंभीर
कानपुर देहात में सोमवार को जैनपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नवीपुर के पास झांसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दूसरे डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में डंपर चालक अशोक कुमार निवासी बबीना कदौरा जनपद जालौन बुरी तरह से घायल हो गया।

- कोहरे के कारण हुआ हादसा,प्रशासन ने उचित स्पीड में वाहन चलाने की की अपील
पुखरायां। कानपुर देहात में सोमवार को जैनपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नवीपुर के पास झांसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दूसरे डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में डंपर चालक अशोक कुमार निवासी बबीना कदौरा जनपद जालौन बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा चालक अशोक कुमार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।जहां पर हालत गंभीर देख चालक को प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे को देखते हुए वे सावधानीपूर्वक यात्रा करें और कोहरे के दौरान उचित स्पीड में वाहन चलाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.