कानपुर देहात में नवजात शिशु हत्या मामले में आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल
कानपुर देहात के राजपुर कस्बे में बीते गुरुवार को एक महिला द्वारा अपने नवजात शिशु को तालाब में फेंक दिए जाने जिसके चलते उसकी मृत्यु हो जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर कस्बे में बीते गुरुवार को एक महिला द्वारा अपने नवजात शिशु को तालाब में फेंक दिए जाने जिसके चलते उसकी मृत्यु हो जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताते चलें कि राजपुर कस्बे के लोहिया नगर में किराए के मकान में रहने वाली पूनम देवी ने गुरुवार को अपने नवजात बच्चे को तालाब में फेंक दिया था।जिसके चलते शिशु की मौत हो गई थी।स्थानीय लोगों ने तालाब में शव उतराता देख सूचना पुलिस को दी थी।सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर मौके पर छानबीन की थी।तत्पश्चात मकान मालिक मो सादिक ने आरोपी महिला के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू की थी।शुक्रवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी महिला ने आर्थिक तंगी के चलते अपने नवजात शिशु को तालाब में फेंक दिए जाने की बात कुबूल की है।थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी महिला को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जा रहा है।