कानपुर देहात में नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में गुरुवार देर शाम एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है
- पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में गुरुवार देर शाम एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मुनौरपुर गांव का है।
यहां के रहने वाले सयंश उर्फ छोटू दोहरे की पत्नी प्रियंका उम्र करीब 22 वर्ष ने गुरुवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के अंदर लगे सीलिंग फैन के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोलाहल मच गया।शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
मृतका की बीते अप्रैल महीने में शादी हुई थी।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।