कानपुर देहात में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात में रविवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना अन्तर्गत सरदारपुर मजरा भरतपुर प्यासी का है

पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना अन्तर्गत सरदारपुर मजरा भरतपुर प्यासी का है।यहां पर रविवार को एक नवविवाहिता शिवानी पत्नी रवि उम्र तकरीबन 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना की सूचना मृतका के पिता मूर्तिजापुर थाना मूसानगर निवासी पूरनलाल ने थाना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तहसीलदार की मौजूदगी में शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.