कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ढकपुरवा गांव निवासी 78 वर्षीय किसान गोविंद सिंह का शव दो दिन बाद खोजबीन के दौरान नहर से बरामद किया गया।गोविंद सिंह बीती एक सितंबर को अपने पुत्र जैनेन्द्र सिंह के साथ खेत में खाद डालने जा रहे थे।ढकपुरवा नहर पुल से गुजरते वक्त उनका पैर फिसल गया और वे नहर में डूब गए।घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल हरमीत सिंह,उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार हरिशंकर वर्मा और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।पीएसी की जल गोताखोर टीम ने भी खोजबीन में मदद की।बुधवार को पुलिस व गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर घटनास्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर चाट निवादा झाल पुल के समीप रामगंगा नहर में गोबिंद सिंह का शव बरामद कर लिया।शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गोविंद सिंह की मृत्यु से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।पत्नी वीणा देवी और चारों पुत्रों का रो रो कर बुरा हाल है।उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत 400000 रूपये की मदद खाते में भेज दी जाएगी।ग्रामवासियों का कहना है कि नहर पुल पर सुरक्षा व्यवस्था और रेलिंग नीचे होने से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर पुल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
कानपुर देहात। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।देवराहट थाना क्षेत्र के चैन…
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने…
कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…
दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…
This website uses cookies.