कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात में नहर में डूबे युवक को पुलिस ने बचाया

कानपुर देहात में थाना मंगलपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए नहर में कूदकर डूबे व्यक्ति को बचा लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। कानपुर देहात में थाना मंगलपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए नहर में कूदकर डूबे व्यक्ति को बचा लिया।चौकी प्रभारी झींझक शिवकुमार शर्मा और उनकी टीम शांति व्यवस्था ड्यूटी व गस्त हेतु कस्बा झींझक से रसूलाबाद रोड की तरफ अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्होंने एक व्यक्ति को नहर में कूदते हुए देखा।

युवक को नहर में कूदता देख पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र सिंह और अजयपाल बिना देरी किए नहर में कूद गए और डूबते युवक को बचाने का प्रयास शुरू किया।चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर डूबते युवक को बाहर निकालने में मदद की।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने सकुशल युवक को बाहर निकाल लिया।युवक ने अपना नाम मोनू दिवाकर निवासी शंकरगंज झींझक बताया।

हालांकि उसने यह कदम क्यों उठाया,इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इस बारे में पूंछतांछ कर रही है।इस बहादुरी की खबर जैसे ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति तक पहुंची,उन्होंने मंगलपुर पुलिस टीम की प्रशंसा की और चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा पुष्पेंद्र सिंह और अजयपाल को सम्मानित करने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button